लश्कर के संस्थापक खूंखार आतंकवादी हाफिज सईद ने भारतीय सेना के जवानों के सिर लाने पर 5 लाख का ईनाम देने का एलान किया है. आजतक के सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे को मिली जानकारी के बाद ये खुलासा हुआ है.
इससे पहले पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय जवानों की बर्बर हत्या के कुछ दिन पहले हाफिज सईद ने नियंत्रण रेखा के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था.
केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा था कि ऐसी खुफिया खबरें हैं कि चार-पांच दिन पहले नियंत्रण रेखा के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर में लश्कर संस्थापक हाफिज
सईद मौजूद था. उसने कुछ लोगों से वहां बात की.
सरकार उसके दौरे का ब्यौरा हासिल करने की कोशिश कर रही है. यह पूछने पर कि भारतीय सेना के जवानों पर हमले में क्या आतंकवादियों का हाथ हो सकता है, शिन्दे ने कहा कि अभी
ऐसी सूचना नहीं है लेकिन सारी सूचनाएं एकत्र करने की दिशा में काम हो रहा है.