लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और 26/11 के मुख्य षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के सिर पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का ईनाम पिछले हफ्ते इस्लामाबाद में गृह सचिव आर के सिंह और पत्रकारों के बीच दिलचस्प सवाल जवाब का विषय बन गया.
गृह सचिव स्तर की दो दिवसीय वार्ता के बाद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सिंह को इस सवाल के जरिये घेरने की कोशिश की क्या भारत सईद को दोषी साबित करने के सबूत देने वाले को अमेरिका द्वारा घोषित एक करोड़ डॉलर के ईनाम को अपनी जेब से देगा.
गृह सचिव ने इस सवाल के जवाब में बड़ी बेबाकी से कहा, ‘यदि वे सईद को भारत को सौंप देते हैं तो भारत ऐसा करके अत्यंत प्रसन्न होगा.'
गौरतलब है कि भारत ने लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद के खिलाफ पाकिस्तान को ताजा सबूत मुहैया कराने के साथ ही उसे मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता सईद के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 24-25 मई को आयोजित दो दिवसीय गृह सचिव स्तरीय वार्ता के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तानी पक्ष को बताया कि उन्होंने उन्हें सईद के खिलाफ पर्याप्त सबूत मुहैया कराये हैं जो कि सईद के खिलाफ पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की ओर से एकत्रित सबूत में शामिल हो गया है.