गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने ऐलान किया है कि राज्य से कोई खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतता है, तो उसे 5 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ओलंपिक में गुजरात से स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये का इनाम देना उनका सपना है. यह ऐलान अगले साल रियो डी जनेरियो (5 से 21 अगस्त) में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले किया गया है.
आनंदी बेन पटेल वडोदरा में सामा इंडोर स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद रेजिडेंशियल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एकेदमी (SVRCEA) का उद्घाटन करने के बाद बोल रही थीं.
इनपुट: भाषा