असम के जोरहाट से सोमवार दोपहर को अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद से भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान लापता है, जिसकी तलाश लगातार जारी है. इसको लेकर वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी का कहना है कि नौसेना के P-8I विमान भी सर्च ऑपरेशन में शामिल हुआ. साथ ही इसरो सैटेलाइट की मदद भी विमान को खोजने में ली जा रही है.
ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने लापता विमान AN-32 को लेकर बताया, 'आज नौसेना के P-8I विमान भी सर्च ऑपरेशन में शामिल हुआ. सेना के जवान और ALH हेलीकॉप्टर की जमीनी स्तर पर खोज जारी है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन विमान का पता लगाने में वायु सेना की मदद कर रहे हैं.' विमान को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है.
Group Captain Anupam Banerjee, IAF spox on missing IAF AN-32 Aircraft: Today P-8I aircraft of Navy also joined in search op. Army personnel are doing ground search&joined in with ALH Helicopter. Navy joined at P-8I. Local police&admn are helping Air Force to locate the aircraft. pic.twitter.com/vsbPoZHhV2
— ANI (@ANI) June 4, 2019
अनुपम बनर्जी ने कहा, 'सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए वह थोड़ा मुश्किल इलाका है. क्योंकि वहां मोटे पेड़-पौधे है. यह मुश्किल है लेकिन हम अपने सभी साधनों, इलेक्ट्रॉनिक साधनों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका विश्लेषण करने के बाद हम विजुअल लुकआउट करेंगे.'
Group Captain Anupam Banerjee: It's a little difficult terrain to carry out search op because there's thick vegetation. It is a difficult op however we are using all our means, the electronic means, the electro-optical means. After analysing this we will do the visual lookout.
— ANI (@ANI) June 4, 2019
उन्होंने कहा, 'इसरो सैटेलाइट की मदद से इस क्षेत्र की तस्वीर लेने का काम किया जा रहा है, जिसका विश्लेषण आगे के सर्च ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जाएगा. खोज की कोशिशों के बारे में सभी लापता कर्मियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. हम उनके साथ लगातार संपर्क में हैं.'
Group Captain Anupam Banerjee: ISRO satellites are also being used for photographing this area which will be analysed & used for further search operation. Next of kin of all the missing personnel have been informed about the search effort. We are in constant touch with them. pic.twitter.com/K2HJaHD3ag
— ANI (@ANI) June 4, 2019
पहले भी लापता हो चुका है AN-32 विमान
भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान पहले भी लापता हो चुका है. साल 2016 में एएन-32 विमान ने चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी थी और लापता हो गया था. इसमें भारतीय वायुसेना के 12 जवान, 6 चालक दल के सदस्य, एक नौसैनिक, एक सेना का जवान और एक ही परिवार के 8 सदस्य सवार थे. उस समय इस विमान की तलाशी के लिए एक पनडुब्बी, 8 विमान और 13 पोत लगाए गए थे लेकिन आज तक उसका सुराग नहीं लग सका.