scorecardresearch
 

जल्द ही मिल सकते हैं सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर, केंद्र सरकार कर रही है विचार

हाल ही में विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस को इस बात का एहसास हो गया है कि महंगाई को लेकर जनता बेहद नाराज है. लोकसभा चुनाव से पहले इस नाराजगी को दूर करने की कवायद करते हुए केंद्र सरकार सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा बढ़ाने पर विचार कर रही है. आने वाले दिनों में इसकी संख्या 9 से बढ़ाकर 12 की जा सकती है.

Advertisement
X
LPG सिलेंडर
LPG सिलेंडर

हाल ही में विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस को इस बात का एहसास हो गया है कि महंगाई को लेकर जनता बेहद नाराज है. लोकसभा चुनाव से पहले इस नाराजगी को दूर करने की कवायद करते हुए केंद्र सरकार सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा बढ़ाने पर विचार कर रही है. आने वाले दिनों में इसकी संख्या 9 से बढ़ाकर 12 की जा सकती है.

कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि सरकार LPG सिलेंडर का कोटा 9 से बढ़ाकर 12 करने पर विचार कर रही है.

आपको बता दें कि फिलहाल किसी भी उपभोक्ता को एक साल में सिर्फ 9 सिलेंडर सब्सिडी रेट पर मिलते हैं. वहीं, बुधवार को ही गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 220 रुपये का इजाफा किया गया था. 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,241 रुपये होगी जो पहले 1,021 रुपये थी.

Advertisement
Advertisement