केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को अलग तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी दे दी. यह नया प्रदेश आंध्र प्रदेश को विभाजित कर गठित किया जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया था, 'मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश का विभाजन कर अलग तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी दे दी.'
शिंदे ने कहा कि मंत्रियों का एक समूह भारतीय संघ में 29वें राज्य के गठन के संबंध में तौर-तरीकों पर अध्ययन करेगा.
तेलंगाना पर बनाए गए मंत्री समूह में वित्त मंत्री पी चिदंबरम, गृहमंत्री सुशील शिंदे, कानून मंत्री कपिल सिब्बल, जल संसाधन मंत्री हरीश रावत, शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, सड़क परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस, ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डीओपीटी मंत्री नारायण सामी शामिल है. मानव संसाधन और विकास मंत्री भी इस जीओएम का हिस्सा रहेंगे. इस मंत्री समूह को 6 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देना होगा.
वहीं प्लानिंग कमीशन के डिप्टी चेयरमैन मोंटेक सिंह अहलूवालिया को आंध्र प्रदेश के विभाजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे सीमांध्र और तेलंगाना की सीमा रेखा तय करेंगे. न्यायिक और प्रशासनिक विभागों के बंटवारे को भी अंजाम देंगे.