पर्यटन मंत्री ने बेतुका बयान दिया है. पर्यटन मंत्री दिलीप पारलेकर ने कहा कि रेप छोटी घटना थी और जहां पर्यटक ज्यादा आते हैं, वहां इस तरह के मामले होते हैं.
दिलीप पारलेकर ने बयान देने के बाद शनिवार शाम कहा कि वो अपने शब्द वापस लेते हैं.
I take my words back: Dilip Parulekar (Tourism Minister,
Goa) on his remark on gang-rape issue pic.twitter.com/1IkpwMQdAe
&md
ash; ANI (@ANI_news) June
6, 2015
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पारलेकर के बयान के खिलाफ
उनका पुतला जलाया. उधर गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने पुलिस विभाग
से सोमवार की रात घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में निष्पक्ष जांच शुरू
करने को कहा है.
हालांकि पारलेकर ने इससे पहले कहा था, 'मैंने जो कहा, वह पुलिस द्वारा मुझे दी गई रिपोर्ट के आधार पर कहा. मैं पहले भी यह कह चुका हूं और दोबारा कह रहा हूं कि जिन स्थानों पर पर्यटन बढ़ता है, इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं.
पारलेकर ने गुरूवार को आरोपियों को नादान करार दिया था और इस अपराध को मामूली घटना कहकर विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा था, लड़के नादान हैं और उनके खिलाफ अपराध के छोटे मोटे मामले दर्ज हैं. भविष्य में यह नहीं होगा.
इनपुट भाषा