बीकानेर में एक खेत मालिक द्वारा अपने काश्तकार की बीवी को बंधक बनाकर उसके साथ कथित रूप से रेप करने का सनसनीखेज मामाल सामना आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जिले के बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के थानाधिकारी अमरजीत चावला ने बताया कि पप्पू उर्फ राधाकिशन के खेत पर काम करने वाले काश्तकार बिसना राम बिश्नोई की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी ने उसे कल दो घंटे तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ रेप किया .
उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मेडिकल जांच करवाकर अन्य साक्ष्य जुटा लिए हैं. खेत मालिक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से आरोपी खेत मालिक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
-इनपुट भाषा से