आन्ध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई. चार बच्चे जो सड़क पर खेल रहे थे, अचानक पास खड़ी एक कार में चले गए. पुलिस के अनुसार, कार के दरवाजे लॉक नहीं थे, लेकिन जैसे ही बच्चे अंदर गए, कार का ऑटो-लॉक सिस्टम सक्रिय हो गया और वो अंदर फंस गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला और वो करीब छह घंटे बाद शाम 6 बजे के बाद मृत पाए गए. एक महिला ने गाड़ी के शीशे में बच्चों को बेहोश देखा और तुरंत मदद के लिए आवाज लगाई.
कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत
मृत बच्चों में दो भाई-बहन थे जबकि बाकी दो अलग-अलग परिवारों के थे. कार मालिक जो अपने भाई की शादी में व्यस्त थे, दो दिन पहले ही वाहन को गांव के एक संकरी गली में पार्क करके गए थे.
प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि कार में चाइल्ड लॉक नहीं था. पुलिस को शक है कि बच्चों ने गलती से केंद्रीय लॉकिंग सिस्टम को सक्रिय कर दिया जिससे वे अंदर ही कैद हो गए.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
गर्मी और ऑक्सीजन की कमी के कारण एक बच्चा सबसे पहले बेहोश हुआ और बाकी तीनों बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने कार जब्त कर निर्माता कंपनी को तकनीकी जांच के लिए भेज दिया है.
मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(ए) के तहत केस दर्ज किया गया है. बच्चों के शव परिजनों को सौंपे गए और बाद में उनका अंतिम संस्कार किया गया.