scorecardresearch
 

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी कर रहे हैं नेपाल की चुनाव आयुक्त से शादी

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी और नेपाल की चुनाव आयुक्त इला शर्मा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कुरैशी के परिवारवालों ने इस खबर की पुष्ट‍ि करते हुए बताया है कि शादी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधने वाले हैं.

Advertisement
X
एसवाई कुरैशी
एसवाई कुरैशी

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी और नेपाल की चुनाव आयुक्त इला शर्मा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कुरैशी के परिवारवालों ने इस खबर की पुष्ट‍ि करते हुए बताया है कि शादी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधने वाले हैं.

मेक्सिको में पनपा प्यार
कुरैशी और शर्मा पिछले साल मेक्सिकों में एक कांफ्रेंस के दौरान पहली बार मिले. पहली नजर में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.

इला विधवा, कुरैशी तलाकशुदा
49 साल की इला 2013 में नेपाल की चुनाव आयुक्त बनीं. उनके पति नवराज पौडेल नेपाल पुलिस में इंस्पेक्टर थे जो करीब 15 साल पहले माओवादियों के हमले में मारे गए थे. पत्रकार रहीं इला दो बच्च‍ियों की मां हैं. इन्होंने वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संस्कृत और नेपाली साहित्य में ग्रेजुएट हैं. इन्होंने 1987 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी भी किया.

Advertisement

दूसरी ओर, 69 साल के कुरैशी का पत्रकार पत्नी हुमरा कुरैशी से तलाक हो चुका है. कुरैशी 1971 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं. कुरैशी 2010 से 2012 के बीच देश के मुख्य चुनाव आयुक्त रहे.

Advertisement
Advertisement