scorecardresearch
 

फ्लाइट बैनः कुणाल कामरा पहुंचे हाई कोर्ट, गुरुवार को फिर होगी सुनवाई

फ्लाइट बैन के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा ने दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में कामरा ने मांग की है कि अलग-अलग एयरलाइन्स द्वारा फ्लाइट बैन लगाने के आदेश को रद्द करने के लिए DGCA को हाइकोर्ट की तरफ से दिशानिर्देश जारी किए जाएं.

Advertisement
X
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा

  • फ्लाइट बैन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा
  • बैन लगाने वालीं अन्य एयरलाइन्स को भी बनाया पक्षकार

स्टैंडअप कमेडियन कुणाल कामरा की फ्लाइट बैन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक टल गई है. कामरा की तरफ से मंगलवार को कहा गया कि ये प्रतिबंध गैरकानूनी है, और इंडिगो के अलावा बाकी एयरलाइन्स उनको बैन कैसे कर सकती हैं जबकि उन्होंने यात्रा इंडिगो से की थी.

कुणाल के वकील विवेक तन्खा की दलील सुनने के बाद हाई कोर्ट ने बैन लगाने वालीं अन्य एयरलाइन्स को भी पक्षकार बनाया. साथ ही कोर्ट ने सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी है. फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में किसी को भी नोटिस जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ेंः कुणाल के सपोर्ट में उतरे अनुराग, इंडिगो समेत 4 एयरलाइन्स का किया बॉयकॉट

Advertisement

फ्लाइट बैन के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा ने दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में कामरा ने मांग की है कि अलग-अलग एयरलाइन्स द्वारा फ्लाइट बैन लगाने के आदेश को रद्द करने के लिए DGCA को हाइकोर्ट की तरफ से दिशानिर्देश जारी किए जाएं.

ये भी पढ़ें-कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को भेजा नोटिस, बैन हटाने और 25 लाख हर्जाने की मांग

अपनी याचिका में कुणाल कामरा ने इंडिगो द्वारा एक आंतरिक जांच समिति के गठन को भी चुनौती दी है. एक चर्चित पत्रकार को कथित तौर पर परेशान करने के लिए कामरा को छह महीने के लिए उड़ान से प्रतिबंधित कर दिया गया था. फ्लाइट में दोनों एक साथ यात्रा कर रहे थे और कामरा की तरफ से उड़ान के दौरान एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था.

Advertisement
Advertisement