अपनी पॉलिटिकल कॉमेडी के चलते विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में चल रहे हैं. कुणाल और एक निजी चैनल के पत्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुणाल कामरा फ्लाइट में पत्रकार से कुछ सवाल पूछते नजर आते हैं. हालांकि वे कुणाल को इग्नोर करते हुए अपने लैपटॉप पर कुछ देखने में बिजी दिख रहे हैं.
कुणाल इस दौरान इस पत्रकार से लगातार सवाल करते हुए दिखते हैं लेकिन ये पत्रकार उनका कोई जवाब नहीं देता है. इस वीडियो को कुणाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन्स ने कुणाल पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. इंडिगो एयरलाइन्स ने ट्विटर पर लिखा- मुंबई से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 6E 5317 में हुए घटनाक्रम को देखते हुए हम कुनाल कामरा को छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि विमान में उनका व्यवहार आपत्तिजनक था.
Kunal Kamra ban harsh but as per law. No matter how many grievances you share with a person, heckling someone in their private space that too on a flight is unacceptable & mob behavior which should not be encouraged.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) January 29, 2020
कुणाल कामरा के इस व्यवहार पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी आपत्ति जताई है. सिंघवी ने कहा, 'कुणाल कामरा पर लगा बैन कठोर है, लेकिन कानून के अनुसार है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी किसी व्यक्ति के साथ कितनी भी शिकायतें हों, लेकिन पर्सनल स्पेस खासतौर पर उड़ान के दौरान इस तरह का व्यवहार है अस्वीकार्य है, जिसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए.
@MoCA_GoI @HardeepSPuri In light of the recent incident on board 6E 5317 from Mumbai to Lucknow, we wish to inform that we are suspending Mr. Kunal Kamra from flying with IndiGo for a period of six months, as his conduct onboard was unacceptable behaviour. 1/2
— IndiGo (@IndiGo6E) January 28, 2020
कांग्रेस नेता के बयान से पहले इंडिगो एयरलाइन्स ने कहा कि 'हम अपने सभी यात्रियों को भी सलाह देना चाहते हैं कि वे किसी भी तरह के पर्सनल हमले से बचें ताकि इससे बाकी पैंसेजर्स की सुरक्षा में कोई खलल ना पड़े.'
Hereby, we wish to advise our passengers to refrain from indulging in personal slander whilst onboard, as this can potentially compromise the safety of fellow passengers. 2/2@MoCA_GoI @HardeepSPuri
— IndiGo (@IndiGo6E) January 28, 2020
वही कुणाल कामरा ने इंडिगो के फैसले का स्वागत किया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझ पर छह महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए शुक्रिया. मोदी जी तो शायद एयर इंडिया पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने वाले हैं.'
Thank you Indigo a six month suspension is honestly very kind of you...
Modiji might be suspending Air India forever. https://t.co/ari4erSE5F
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 28, 2020
उन्होंने इसके अलावा एक बयान भी जारी किया था और कहा था कि 'जब फ्लाइट के चालक दल ने मुझे अपनी सीट पर जाने को कहा तो मैं 20 सेकेंड्स के अंदर ही अपनी जगह पर लौट गया था. मैंने चालक दल के सभी सदस्यों से माफी भी मांगी थी. मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई अपराध किया है. मैं एक व्यक्ति को छोड़ कर विमान में मौजूद सभी यात्रियों से माफी मांगता हूं.'
*My Statement* pic.twitter.com/cxFcSCq0Jf
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 28, 2020
गौरतलब है कि कुणाल अपने एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वे इस प्राइम टाइम जर्नलिस्ट को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं क्योंकि ये केंद्र सरकार का पक्ष लेते हुए अपने चैनल पर हेट फैलाने का काम करते हैं.