scorecardresearch
 

Puducherry: बारिश के बीच सड़क पार करते दिखीं मछलियां, Video देख हैरान हुए लोग

पुडुचेरी के अधिकार क्षेत्र वाले यानम में बारिश के बीच सड़क पार करती मछलियों की कतार का वीडियो वायरल हो गया है. ये मछलियां जमीन पर रेंगती और उछलती हुई दिखाई दीं. विशेषज्ञों के अनुसार, ये मछलियां मडस्किपर या 'क्लाइंबिंग पर्च' प्रजाति की हो सकती हैं जो जमीन पर भी जीवित रह सकती हैं.

Advertisement
X
बारिश के बीच सड़क पार करते दिखी मछलियों की कतार
बारिश के बीच सड़क पार करते दिखी मछलियों की कतार

पुडुचेरी के नियंत्रण वाले यानम क्षेत्र में बारिश के दौरान मछलियों की एक कतार को सड़क पार करते हुए देखा गया. इस अनोखे नजारे का वीडियो एक राहगीर ने बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में मछलियों को जमीन पर रेंगते और उछलते हुए एक जगह से दूसरी जगह जाते हुए देखा जा सकता है. यानम के तालाबों और झीलों में पर्च मछलियों की भरमार है, लेकिन इस वीडियो में दिख रही मछलियां मडस्किपर जैसी लग रही हैं. मडस्किपर एक खास तरह की मछली होती है जो पानी और जमीन दोनों में जीवित रह सकती है.

मछलियों को जमीन पर रेंगते और उछलते देखा गया

मडस्किपर मछली अपने गलफड़ों में ऑक्सीजन जमा करके जमीन पर भी सांस ले सकती है. इसके अलावा, उसके शरीर की रचना ऐसी होती है कि वह अपने पेल्विक फिन की मदद से रेंग सकती है और हल्के-फुल्के उछाल भी मार सकती है.

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह मछली क्लाइंबिंग पर्च भी हो सकती है, जिसे अनाबास टेस्ट्यूडिनियस कहा जाता है. यह मछली भी ज़मीन पर चलने और यहां तक कि पेड़ों पर चढ़ने की क्षमता रखती है.

Advertisement

मडस्किपर मछली अपने गलफड़ों में ऑक्सीजन जमा कर लेती है

यह मछली लेबिरिंथ ऑर्गन की मदद से हवा में सांस ले सकती है और अपने पेक्टोरल फिन से चल सकती है. हालांकि वीडियो में दिख रही मछली के सिर और शरीर की बनावट को देखते हुए मडस्किपर होने की संभावना अधिक लग रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement