मुंबई के नरिमन प्वाइंट पर स्थित राज्य सरकार के मुख्यालय 'मंत्रालया' में शनिवार दोपहर आग लग गई. बीएमसी आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आग मुख्य इमारत के चौथे माले में दोपहर 12 बजे लगी.
सप्ताहंत होने की वजह से इसमें कर्मचारी मौजूद नहीं थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट-सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर जल्द काबू पा लिया गया.
पिछले 10 महीने में 'मंत्रालया' में आग लगने की यह दूसरी घटना है. पिछले साल 21 जून को लगी आग में इमारत का बड़ा हिस्सा जल गया था और सरकारी अधिकारियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद से इमारत के मरम्मत का काम चल रहा था.