scorecardresearch
 

दिल्ली: राजधानी की दो ट्रेनों में लगी आग, यार्ड पर खड़ी थी ट्रेनें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मंगलवार दोपहर राजधानी एक्सप्रेस की खाली बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से स्टेशन में अफरातफरी का माहौल बन गया, हालांकि बोगी खाली होने के चलते कोई अनहोनी नहीं हुई.

Advertisement
X
राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग
राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मंगलवार दोपहर राजधानी एक्सप्रेस की खाली बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से स्टेशन में अफरातफरी का माहौल बन गया, हालांकि बोगी खाली होने के चलते कोई अनहोनी नहीं हुई.

सूत्रों के अनुसार, यार्ड पर खड़ी भुवनेश्वर राजधानी की दो एसी कोच और पैंट्री कार में आग लग गई. जबकि स्यालदाह राजधानी की तीन बोगियों से अचानक लपटें उठने लगीं. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गईं.

फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है. घटना में ट्रेनों की छह बोगियां जलकर खाक हो गईं. दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर लगी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement