scorecardresearch
 

7 बोगियों को छोड़ आगे निकल गई बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (12565 अप) की सात बोगियां लहेरियासराय स्टेशन से पहले अलग हो गईं. इस दौरान कुछ बोगियों को लेकर इंजन आगे बढ़ गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (12565 अप) की सात बोगियां लहेरियासराय स्टेशन से पहले अलग हो गईं. इस दौरान कुछ बोगियों को लेकर इंजन आगे बढ़ गया.

समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक जफर आलम ने बताया कि दरभंगा रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की सात बोगी अलग हो गईं और कुछ दूर तक उक्त ट्रेन बिना उन बोगियों के आगे चलती रही. उन्होंने बताया कि बाद में ड्राइवर को इस बात का पता चलने पर उसने ट्रेन को पीछे लाकर दोबारा उन बोगियों को जोड़ा. करीब 45 मिनट के बाद ट्रेन फिर दिल्ली के लिए रवाना हो सकी.

आलम ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर इसमें कोई दोषी पाया जायेगा, तो उस पर कार्रवाई होगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement