सियाचिन में बर्फीले तूफान का शिकार हुए लांस नायक हनुमंतप्पा का शुक्रवार दोपहर धारवाड़ स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनका पार्थिव शव जैसे ही गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सियाचिन में 6 दिनों तक बर्फ के नीचे दबे रहकर जिंदा बचने वाले लांस नायक हनुमंतप्पा ने गुरुवार को दिल्ली के आर.आर. अस्पताल में आखिरी सांस ली. देर रात उनका शव कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में रखा गया था. हुबली एयरपोर्ट पर कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Karnataka CM Siddaramaiah pays tribute to Lance Naik Hanamanthappa at Hubli Airport (Karnataka) pic.twitter.com/kaEinGBFjm
— ANI (@ANI_news) February 11, 2016
सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच उनका पार्थिव शरीर हुबली स्थित नेहरू स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. उसके बाद 10 बजे उनका पार्थिव शरीर धारवाड़ स्थित उनके गांव ले जाया गया. गांव में अंतिम दर्शन के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
तीन दिन तक दिल्ली के आर.आर. अस्पताल में भर्ती रहे हनुमंतप्पा के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. गुरुवार को 11 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली में बरार स्क्वायर पर रखा गया था. जहां तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Three Service Chiefs pay last respects to Lance Naik Hanamanthappa at Brar Square (Delhi) pic.twitter.com/cUbJQvcGJm
— ANI (@ANI_news) February 11, 2016
Defence Minister & Rao Inderjit Singh (MoS Defence) pay last respects to Lance Naik Hanamanthappa in Delhi. pic.twitter.com/FUMpnm2Pj9
— ANI (@ANI_news) February 11, 2016
तीनों सेना प्रमुखों के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लांस नायक को श्रद्धांजलि दी.
Delhi CM Arvind Kejriwal pays last respects to Lance Naik Hanamanthappa at Brar Square (Delhi) pic.twitter.com/Fo9HbYK5sm
— ANI (@ANI_news) February 11, 2016
Rahul Gandhi pays last respects to Lance Naik Hanamanthappa at Brar Square (Delhi) pic.twitter.com/jJSqH6dsGN
— ANI (@ANI_news) February 11, 2016
जानकारी के मुताबिक, शाम 5:10 बजे सबसे पहले वायुसेना प्रमुख ने हनुमंतप्पा को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद नौसेना प्रमुख और फिर सेना प्रमुख ने अंतिम सलामी दी. अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को पालम हवाई अड्डे ले जाया गया और वहां से विशेष विमान से शूरवीर जवान के शरीर को लेकर बंगलुरु ले जाया गया.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी लांस नायक के निधन पर शोक जताया है. हनुमंतप्पा की मां को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं आपके बेटे की मौत की खबर सुनकर बहुत आहत हूं.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि देश को हनुमंतप्पा पर गर्व है.
लांस नायक की मृत्यु पर देश भर में शोक की लहर है. सोशल मीडिया से लेकर तमाम अन्य माध्यमों के जरिए आमजन और बड़ी हस्तियों ने हनुमंतप्पा को श्रद्धांजलि दी है. सियाचिन में बर्फ के नीचे 6 दिनों तक जिंदा रहकर अदम्य शौर्य का परिचय देने वाले लांस नायक के बार में पीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि हनुमंतपपा ने उन्हें 'उदास और व्यथित' को छोड़ दिया है.
He leaves us sad & devastated. RIP Lance Naik Hanumanthappa. The soldier in you remains immortal. Proud that martyrs like you served India.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2016
19वीं बटालियन के मद्रास रेजिमेंट के 33 साल के सैनिक अपने पीछे पत्नी महादेवी अशोक बिलेबल और दो वर्षीय बेटी नेत्रा को छोड़ गए हैं.
सेना की ओर से बयान देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल एसडी दुहान ने कहा, 'हमने सियाचिन के इस जांबाज जवान को बचाने के लिए भरसक प्रयास किया. सुबह उसका ब्लड प्रेशर बहुत तेजी से नीचे गिरा. बताया गया कि हनुमंतप्पा के दिमाग में उनके मस्तिष्क की विद्युत गतिविधि मृत्यु से पहले कुछ घंटों के लिए धीरे-धीरे थम गई.'
His already failing kidney totally shut down within 6 hours of arrival: Lt Gen SD Duhan on Lance Naik Hanamanthappa pic.twitter.com/onFOoXrzMW
— ANI (@ANI_news) February 11, 2016
As the time progressed, when the blood was supplied to body parts which did not receive blood for 5-6 days-Lt Gen SD Duhan, Army hosp Dir
— ANI (@ANI_news) February 11, 2016
दोनों फेफड़ों में निमोनिया की शिकायत
आर्मी अस्पताल में भर्ती हनुमनंतप्पा के दोनों फेफड़ों में निमोनिया की शिकायत थी. आरआर हॉस्पीटल के डॉक्टर ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी थी. यही नहीं, उनके कई अंग काम नहीं कर रहे थे. डॉक्टरों के मुताबिक उनके दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा था. जारी किए गए बुलेटिन में सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आरआर) अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि लांस नायक कोमा में थे.