मिलिए उस 'निर्भया' से जो बाल घसीटते हुए शोहदे को ले गई जेल
माना जाता है कि हमारे समाज में ज्यादातर महिलाएं जुर्म के खिलाफ खुलकर आवाज नहीं उठातीं. लेकिन अगर आपको यह सुनने को मिले कि छेड़छाड़ के जवाब में एक महिला खुद आरोपी को घसीटते हुए पुलिस तक ले गई, तो निश्चित ही यह बदलाव के संकेत हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 19 मार्च 2015,
- (अपडेटेड 19 मार्च 2015, 8:10 PM IST)
माना जाता है कि हमारे समाज में ज्यादातर महिलाएं जुर्म के खिलाफ खुलकर आवाज नहीं उठातीं. लेकिन अगर आपको यह सुनने को मिले कि छेड़छाड़ के जवाब में एक महिला खुद आरोपी को घसीटते हुए पुलिस तक ले गई, तो निश्चित ही यह बदलाव के संकेत हैं.
यह घटना मुंबई के कांदीवली स्टेशन की है. विले पारले के सत्या कॉलेज में मास कॉम की छात्रा प्रदन्या मंधारे रोज की तरह क्लास के बाद लोकल ट्रेन में घर जा रही थी. कांदीवली स्टेशन से उसे बोरीवली के लिए ट्रेन बदलनी थी इसलिए वो वहां उतर गई. वेटिंग रूम में जब वह अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही थी, उसी वक्त नशे में धुत एक आदमी उनसे छेड़छाड़ करने लगा. मंधारे ने जब उसका विरोध किया तो उसने मंधारे को जकड़ लिया. इसके बाद मंधारे ने उस आदमी को झटकते हुए अपने बैग से उसकी पिटाई शुरू कर दी.
इसके बाद पूरी तरह नशे में धुत 25 वर्षीय उस इंसान से मंधारे की हाथापाई शुरू हो गई. यह सब कांदीवली स्टेशन पर हो रहा था जहां सैकड़ों की भीड़ तमाशा देख रही थी. मंधारे के मुताबिक वो ये सब देखकर निराश तो हो रहीं थीं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उस हमलावर को बालों से पकड़कर घसीटते हुए जीआरपी के पास ले गई. जीआरपी चौकी पहुंचते ही पुलिसवालों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार का मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया. नशे में चूर उस व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय चावन के रूप में हुई.
इस घटना के बाद मंधारे का कहना है कि महिलाओं को मौका पड़ने पर मारपीट करने से भी नहीं चूकना चाहिए. हालांकि जब यह घटना हो रही थी उस समय तमाशा देख रहे लोगों को देखकर उसे निराशा हुई.