scorecardresearch
 

रोहतक बस छेड़छाड़: समझौते की कोशिश में जुटी महापंचायत

रोहतक बस छेड़छाड़ मामले पर रविवार को हरियाणा की 152 खाप की महापंचायत बुलाई गई. इसमें लड़कियों का पक्ष रखने के लिए 'दहिया खाप' और आरोपी लड़कों का पक्ष 'हुड्डा खाप' को बुलाया गया, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका.

Advertisement
X
रोहतक की इन्हीं दो बहनों ने लगाया है छेड़छाड़ का आरोप (फाइल फोटो)
रोहतक की इन्हीं दो बहनों ने लगाया है छेड़छाड़ का आरोप (फाइल फोटो)

रोहतक बस छेड़छाड़ मामले पर रविवार को हरियाणा की 152 खाप की महापंचायत बुलाई गई. इसमें लड़कियों का पक्ष रखने के लिए 'दहिया खाप' और आरोपी लड़कों का पक्ष 'हुड्डा खाप' को बुलाया गया, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका.

रोहतक के नागल में बुलाई गई इस महापंचायत के बारे में पहले कहा जा रहा था कि इसमें छेड़छाड़ मामले पर रविवार को फैसला लिया जाएगा, लेकिन अब खबर आई है कि महापंचायत ने फैसला फिलहाल टाल दिया है. बताया जा रहा है हुड्डा और दहिया खाप ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष इसके लिए राजी नहीं हुए.

गौरतलब है कि चलती बस में दो बहनों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का वीडियो पिछले साल दिसंबर में सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने लड़कियों के बयान पर आसन गांव के तीन आरोपी कुलदीप, मोहित, दीपक के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

हरियाणा सरकार ने दोनों बहनों को 31-31 हजार रुपए से सम्मानित करने की घोषणा तक कर दी थी, लेकिन बाद में दोनों बहनों का एक और वीडियो सामने आ गया था, जिसके बाद सरकार ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने दोनों पक्षों का पॉलीग्राफी टेस्ट भी करवा दिया है. इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

Advertisement
Advertisement