बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का है, जहां कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है.
पुलिस ने बताया है कि कृष्ण ऋषि नाम के युवक ने पहाड़पुर इलाके में घर में अकेली पाकर चौथी कक्षा की छात्रा को शुक्रवार को लालच देकर बुलाया और उससे कथित तौर पर बलात्कार किया. छात्रा के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी उसे बचाने दौड़े और बाद में पुलिस को पूरा मामला बताया.
लड़की के चीखने पर युवक घटनास्थल से भागने में सफल हो गया. लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बच्ची को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.