देश में बढ़ते बलात्कार के मामलों को लेकर जब रायपुर में पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा से पूछा तो उन्होंने एक बेतुका सा जवाब दिया. मंत्री जी ने कहा कि कोई जानबूझ कर बलात्कार नहीं करता है. बलात्कार धोखे से हो जाते हैं.
रामसेवक पैकरा पूर्व में बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी. आदिवासी समुदाय में अच्छा संदेश जाए इसलिए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी. हालांकि रमन सिंह को भी उनसे ऐसे बयान की उम्मीद न थी.
उत्तरप्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बलात्कार की घटनाओं पर लगाम तो नहीं लग रहा है, लेकिन बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर मंत्री से लेकर संत्री तक का अपना तर्क है. कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने बेतुका बयान दिया था. बाबूलाल गौर ने यूपी में रेप के बढ़ते मामलों पर अखिलेश सरकार का बचाव किया है.
बाबूलाल ने कहा था कि पहले से ही किसी को रेप की वारदात का पता नहीं होता है, ऐसे में अखिलेश और मुलायम क्या कर सकते हैं.