असम के कोकराझार जिले के सरकारी सिविल अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कैंसर मरीज को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ा दी गई. मरीज गीता रानी बसूमातरी उल्टी और सिरदर्द की वजह से 22 दिसंबर को सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई थी. यह मामला उस समय खुला जब मरीज के परिजनों ने दवाई के रैपर पर एक्सपायरी डेट देख ली.
हॉस्पिटल के सुपरिडेंट डॉक्टर ए सरमा ने कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं बीटीसी के हेल्थ विभाग से जुड़े एग्जीक्यूटिव मेंबर अरुप कुमार ने आरोपी नर्स को 6 माह के लिए सस्पेंड कर दिया है. मरीज के परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने नर्स से कहा कि यह तो एक्सपाइरी क्यों दी जा रही है. इस पर वह बोली कि कुछ नहीं होगा. पीड़िता महिला की कैमो थेरेपी भी चल रही है.
अस्पताल के सुपरिडेंट डॉक्टर ए सरमा ने बताया कि स्टॉक में दो दवा एक्सपायरी मिली. बाकी दवाइयां पूरी तरह से ठीक है. इंचार्ज ने एक्सपायरी दवा नहीं हटाई जिसकी वजह से यह घटना हुई. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है.
वहीं पर कोकराझार के जिला उपायुक्त बरणाली डेका ने जांच कमेटी का गठन किया है. जिसमें ADC अधिकारी के साथ ड्रग्स इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. जो 26 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को देगा.