scorecardresearch
 

भारत में इस साल 8 नई कारें उतारेगी मर्सिडीज बेंज, छोटे शहरों में भी बढ़ेगा नेटवर्क

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इस साल भारत में करीब 8 नई कारें उतार सकती है. यह जानकारी मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने दी.

Advertisement
X
मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इस साल भारत में करीब 8 नई कारें उतार सकती है. यह जानकारी मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने दी.

इंडिया के प्रबंध निदेशक केर्न ने बताया कि यह कंपनी की दहाई अंक की वृद्धि बरकरार रखने की योजना का हिस्सा है. नए उत्‍पादों के अलावा कंपनी इस साल देश के विभिन्न हिस्सों में अपेक्षाकृत छोटे शहरों में नेटवर्क का भी विस्तार करेगी.

केर्न ने कहा कि 2013 मर्सिडीज बेंज के लिए भारत में सबसे सफल वर्ष रहा है. पिछले साल के मुकाबले 2013 में हमारी बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी. 2014 में हमने दहाई अंक में वृद्धि का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि वृद्धि की रफ्तार को बरकरार रखने के लिए कंपनी भारत में नए उत्पाद पेश करेगी. जितनी पिछले साल कारें मार्केट में उतारी गई थी, उतनी ही 2014 में भी पेश की जाएंगी. कंपनी ने 2013 में 8 कारें पेश की थीं.

Advertisement
Advertisement