11:46 PM तुर्की के इस्तांबुल में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत
11:03 PM कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के साथ वार्ता पर विचार कर रहे हैं संयुक्त राष्ट्र महासचिव
10:32 PM केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
जस्टिस नवनीति प्रसाद केरल हाईकोर्ट, जस्टिस टीबी राधाकृष्णन छत्तीसगढ़, जस्टिस हेमंत गुप्ता मध्य प्रदेश, तो पीके मोहंती झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे.
10:23 PM तमिलनाडु: विश्वास मत के खिलाफ पन्नीरसेल्वम खेमे के पंडियाराजन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की
10:05 PM यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने करगिल शहीदों के 101 परिवारों के लिए 55 लाख रुपये का पेंशन मंजूर किया
09:26 PM मंजीव सिंह पुरी को नेपाल में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया
अभी बेल्जियम में भारत के राजदूत हैं पुरी
09:05 PM सैफुल्ला के दोस्त रॉकी राणावत ने इटावा में SSP के सामने सरेंडर किया
एटीएस को लंबे समय से थी राणावत की तलाश
08:55 PM उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
08:42 PM छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बिजली गिरने से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप के 3 जवान घायल
08:30 PM उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जमीन धंसने से एक शख्स की मौत, दो लापता
08:08 AM जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपुरा में अगले 24 घंटे गंभीर हिमस्खलन की चेतावनी
07:58 PM रिजर्व बैंक ने 6 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया
07:40 PM श्रीलंका ने 53 भारतीय मछुआरों को जेल से रिहा किया
07:28 PM मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमत प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाई
नई कीमतें शनिवार से होंगी लागू.
07:15 PM केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
टीएमसी विधायक महुआ मोइत्रा की शिकायत पर अलीपुर के सीजेएम ने जारी किया वारंट.
CJM Alipore issued arrest warrant against Union Min Babul Supriyo on a complaint by TMC MLA Mahua Moitra alleging he insulted her modesty. pic.twitter.com/deA0PJRwDH
— ANI (@ANI_news) March 10, 2017
07:06 PM दिल्ली के बवाना में दीवार ढहने से एक शख्स की मौत, एक घायल
07:02 PM महाराष्ट्र: 12वीं बोर्ड परीक्षा की 'बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी' का प्रश्न पत्र लीक
कांदीवली में हुए इस पेपर लीक मामले में तीन लोग हिरासत में लिए गए.
06:39 PM एयर इंडिया के विमान का हंगरी के पास ATC से संपर्क टूटा, हंगरी सरकार ने पता लगाने को भेजे फायटर जेट्स
बचाव कोशिशों के बाद सुरक्षित लैंड किया एयर इंडिया का विमान. सभी यात्री और क्रू सदस्य महफूज.
06:36 PM दिल्ली में होली के दिन दोपहर 2:30 बजे तक नहीं चलेगी मेट्रो
06:31 PM अंडमान निकोबार द्वीपसमूह पर 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए
05:52 PM जनवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन में 2.7% का इजाफा
05:42 PM गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर एक शख्स के पास 20 करोड़ रुपये कीमत वाली दुलर्भ छिपकली जब्त
Guwahati (Assam): Police seize a rare golden lizard worth Rs 20 crore (approx) from a person at city's railway station. pic.twitter.com/LrRRmb25RK
— ANI (@ANI_news) March 10, 2017
05.39 PM मणिपुर में नतीजों का असर नहीं, सभी जानते हैं चुनाव में बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल- इरोम शर्मिला
05.11 PM जम्मू-कश्मीर: पुंछ में शहीद हुए सिपाही दीपक जगन्नाथ को सेना ने दी श्रद्धांजलि
J&K: Wreath laying ceremony of Army jawan, Sepoy Deepak Jagannath Ghadge, who lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Poonch. pic.twitter.com/kgHBbVYQdQ
— ANI (@ANI_news) March 10, 2017
05.01 PM राज्य सभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
04:56 PM नकद चंदा लेने के नियमों का उल्लंघन करने वाली पार्टियों पर होगी कड़ी कार्रवाई- चुनाव आयोग
04:04 PM दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे
03:44 PM नासा को दिख गया गायब 'चंद्रयान-1', चांद का लगा रहा है चक्कर
03:40 PM पाकिस्तान की संसद ने ऐतिहासिक हिंदू मैरिज बिल पारित किया
03:39 PM विधानसभा में पेश सीएजी रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के विज्ञापन खर्च में पाई गई गड़बड़ी
02:38 PM यूपी: कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में धमाका, 2 घायल
02:32 PM अगले 2 घंटे में दिल्ली के कई इलाकों में होगी बारिश
अगले दो घंटों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र रेवाड़ी, नूह, सोहना, होडल, पलवल, मानेसर, गुडगांव, फ़रीदाबाद और आसपास के इलाकों में गर्ज के साथ बारिश होगी.
02:23 PM सीमा पर नेपाली नागरिक की हत्या के मामले में भारत-नेपाल के अधिकारियों ने की बैठक
शांति-व्यवस्था बनाए रखने पर हुई सहमति
02:19 PM दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा में पेश करेंगे सीएजी रिपोर्ट
02:10 PM वारंट के आदेश को जस्टि स सी एस कर्नन ने बताया मनमाना, बोले-दलित जज पर हो रहा अत्याचार
01:49 PM लालू प्रसाद यादव ने कहा-एक्जिट पोल हमेशा फेल होते हैं, यूपी में गठबंधन की सरकार बनेगी
01:43 PM पार्टी के विधायक करेंगे मुख्यमंत्री का चुनाव: केशव प्रसाद मौर्य
01:42 PM यूपी में बीजेपी को हर वर्ग ने वोट दिया: केशव प्रसाद मौर्य
01:36 PM श्रीलंका और पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय मछुआरों की हत्या पर सरकार देगी विस्तृत बयान
01:32 PM गोवा में RSS से अलग हुए नेता सुभाष वेलिंगकर ने बीजेपी को नुकसान पर जताई खुशी
01:27 PM उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्ण बहुमत हासिल करने का किया दावा
01:23 PM इलाहाबाद में एक्जिुट पोल्स से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
BJP workers celebrate in Allahabad after #ExitPolls show the party leading/winning in Uttar Pradesh pic.twitter.com/th1oLgTKsF
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2017
01:09 PM फरवरी 2017 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 10.7 फीसदी बढ़कर 6.17 लाख करोड़ रुपये पहुंचा
01:02 PM एमपी ट्रेन ब्लास्ट मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी, आगे NIA करेगी जांच: राजनाथ सिंह
01:02 PM राज्यसभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक स्थगित
01:00 PM 2012 मारुति सुजूकी फैक्ट्री हिंसा मामले में हरियाणा कोर्ट ने 31 लोगों को दोषी करार दिया
2012 मारुति सुजूकी फैक्ट्री हिंसा मामले में हरियाणा कोर्ट ने 31 लोगों को दोषी और 117 लोगों को निर्दोष करार किया.
12:55 PM फरवरी माह तक अप्रत्यक्ष कर संग्रह 22 फीसदी बढ़कर 7.72 लाख करोड़ रुपए पहुंचा
12:48 PM पाकिस्तान को 'आतंक का प्रायोजक देश' घोषित करने को अमेरिकी सांसदों ने बिल किया पेश
12:43 PM पाक को आतंकी राष्ट्र घोषित करने को लेकर आज 2.30 बजे सांसद राजीव चंद्रशेखर लाएंगे निजी बिल
12:40 PM केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष वी एम सुधीरन ने दिया इस्तीफा
12:38 PM नीट परीक्षा उर्दू में: केंद्र ने SC से कहा-अगले सत्र से इस पर करेगी विचार
12:28 PM नीट परीक्षा उर्दू में भी देने की मांग का मामला: केंद्र सरकार ने जवाब के लिए मांगा समय
12:25 PM SC ने धीरूभाई अंबानी को पद्म विभूषण देने को चुनौती देने वाली PIL की खारिज
12:22 PM लोकसभा में मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक पास, प्रधानमंत्री ने बताया ऐतिहासिक क्षण
12:19 PM उरी हमले में गिरफ्तार दो पाक नागरिक सुबूतों के अभाव में रिहा, भेजे जाएंगे पाकिस्तान
12:09 PM रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा-सेना में सहायक सिस्टम के बारे में शिकायतों का होगा समाधान
11:56 AM अगस्टा वेस्टलैंड में पत्रकारों की भूमिका की जांच के लिए PIL को SC ने किया खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिर्फ आरोपों के आधार पर मीडिया की आजादी पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता
11:54 AM सैफुल्ला के पिता पर पूरे राज्यसभा को है गर्व: पीजे कुरियन, डिप्टी चेयरमैन
11:23 AM नेवी के वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस तिलांचांग का कर्नाटक समुद्र तट पर जलावतरण
11:19 AM यूपी में होगी कांग्रेस-सपा गठबंधन की जीत : राहुल गांधी
11:17 AM तिब्बती जनक्रांति दिवस के अवसर पर तिब्बती युवाओं ने चीनी दूतावास के सामने किया प्रदर्शन
तिब्बती जनक्रांति दिवस के अवसर पर तिब्बती युवाओं ने चीनी दूतावास के सामने किया प्रदर्शन
11:15 AM कलकत्ता हाईकार्ट के जज सीएस कर्नन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया वारंट
11:07 AM आजतक से बोले राहुल गांधी-एक्जिट पोल पर मेरी कोई राय नहीं
11:04 AM किंग्स एलेवन पंजाब में मुरली विजय की जगह ग्लेन मैक्सवेल बने कप्तान
10:52 AM बस्तर के पत्रकार संतोष यादव रिहा, माओवादियों से संपर्क के आरोप में जेल में थे बंद
10:43 AM छत्तीसगढ़: बीजापुर में दो माओवादी गिरफ्तार, राइफल और पिस्टल बरामद
राज्य के बीजापुर में पुजारीकिंकर जंगल से दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 1 303 राइफल और 1 पिस्टल बरामद हुई है.
10:37 AM संसद की रणनीति को लेकर पीएम मोदी की कोर ग्रुप की बैठक शुरू
संसद भवन में प्रधानमंत्री के दफ्तर में कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार बैठक में शामिल हैं.
10:30 AM जुगाड़ की सरकार के जो लोग सपने देख रहे हैं, वो सपने ही रहेंगे: नकवी
Jugaad ki sarkar ke jo log sapne dekh rahe hain, vo sapne sapne hi rahenge: MA Naqvi,Union Minister on Akhilesh Yadav #uppolls pic.twitter.com/jyJLMy6G9I
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2017
10:20 AM रामगोपाल यादव ने सपा कांग्रेस गठबंधन को 236 सीट मिलने का दावा किया
रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा कांग्रेस गठबंधन को 236 सीटें मिलेंगी और सैफई में कल होली मनाई जाएगी.
10:09 AM छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके से दो माओवादी गिरफ्तार
10:06 AM बीजेपी संसदीय बोर्ड की कल शाम 4 बजे हो सकती है बैठक
चुनाव नतीजों की समीक्षा और आगे की रणनीति के लिए संसदीय बोर्ड की बैठक होगी
09:47 AM दबाव की वजह से टीवी के एक्जिट पोल्स में किया गया बदलाव: राम गोपाल यादव
09:40 AM अमेरिका में भारतीय छात्र देबार्पन मुखर्जी को ब्रेन हैमरेज, सुषमा स्वराज ने दिया मदद का भरोसा
09:36 AM ममता बनर्जी की माया के बारे में अखिलेश से बातचीत का TMC सूत्रों ने किया खंडन
09:26 AM बीजेपी यूपी में दो-तिहाई बहुमत लेकर आएगी: ओम माथुर, बीजेपी नेता
09:12 AM हैदराबाद में कथित रूप से एक हेड कांस्टेबल ने 15 साल की लड़की का अपहरण किया, केस दर्ज
08:42 AM आज लोकसभा की रणनीति को लेकर 10.15 बजे होगी कांग्रेस की बैठक
08:40 AM बर्फबारी से लगातार तीसरे दिन जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद
08:37 AM जर्मनी के स्टेशन पर कुल्हाड़ी से हमला कर सात लोगों को घायल करने वाला व्यक्ति
08:27 AM हेट क्राइम के खिलाफ सभी अमेरिकियों को एक होना चाहिए: व्हाइट हाउस प्रवक्ता
08:21 AM साउथ कोरिया की संवैधानिक कोर्ट ने दोषी राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे को बर्खास्त किया
08:06 AM पाक के रेड कॉर्नर नोटिस पर बोले बलोच नेता ब्रह्मदाग बुगती- इसे कोई गंभीरता से नहीं लेगा
07:55 AM हिमाचल प्रदेश के शिमला में फिर से बर्फबारी शुरू
06:30 AM भारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 2 रैंक खिसककर 132 पर पहुंची
05:48 AM स्विटजरलैंड कैफे में हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गए
05:17 AM स्विटजरलैंड मे एक कैफे के भीतर गोलीबारी, 1 शख्स बुरी तरह घायल
04:30 AM जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ हिमस्खलन की संभावना
02:55 AM डूसेलडॉर्फ स्टेशन के बाहर कुल्हाड़ी से हुए हमले में 5 लोग घायल
02:10 AM दूसरे हाउस पैनल ने ओबामाकेयर को हटाने के रिप्बलिक प्रपोजल को माना
01:30 AM स्नैप आईपीओ के बाद अमेरिकी रेगुलेटर स्टाइन ने वोट के अधिकार पर सवाल खड़े किए
12:12 AM कश्मीर के अवंतिपुरा में आतंकी को उसकी पत्नी के जरिये समझाने की सुरक्षा बलों की कोशिश नाकाम
सुरक्षा बलों की इस कोशिश के बावजूद आतंकी बरसाता रहा गोलियां, जिसके बाद उसे मार गिराया गया.
#WATCH: To avoid killing a terrorist security forces take his wife's help but terrorist continued to fire & was later killed(Awantipora,J&K) pic.twitter.com/K8T2RZ3DkH
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017