गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की उत्तर पूर्व की यात्रा से पहले पार्टी को मुस्कुराने की एक बड़ी वजह मिल गई. 22 साल तक मुख्यमंत्री रहे अरुणाचल प्रदेश के कद्दावर कांग्रेसी गेगॉन्ग अपॉन्ग ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इस बारे में औपचारिक ऐलान 22 फरवरी को नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प अभियान रैली के दौरान किया जाएगा. यह रैली अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के पाशीघाट इलाके में होगी.
सूत्रों के मुताबिक गेगॉन्ग ने 17 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के बारे में सूचित किया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस बारे में जानकारी देते हुए अरुणाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ताई ताग्याक ने कहा कि गेगॉन्ग के आने से बीजेपी के अभियान को मजबूती मिलेगी.
गौरतलब है कि गेगॉन्ग अपॉन्ग पहले भी बीजेपी के साथ संबद्ध रहे हैं. साल 2003 में उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार चलाई थी. हालांकि यह सरकार महज 42 दिन ही चली थी.