OROP को लेकर फरीदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐलान किया. पीएम ने कहा कि 'वन रैंक, वन पेंशन' का लाभ सभी सैनिकों को मिलेगा, फिर चाहे मामला समय से पहले रिटायरमेंट का ही क्यों न हो. पीएम के इस ऐलान का सीधा असर दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुआ, जहां पूर्व सैनिकों ने आमरण अनशन को खत्म कर दिया है.
हालांकि पूर्व सैनिकों ने यह भी कहा कि सरकार के लिखित आदेश आने तक प्रदर्शन जारी रहेगा और 12 सितंबर को गौरव रैली निकाली जाएगी. आमरण अनशन समाप्ति की घोषणा से पहले पूर्व सैनिक सतबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस आश्वासन से सब खुश हैं. लेकिन सरकार जब तक इस बारे में लेटर जारी नहीं करती है तबतक पूर्व सैनिक रिले हंगर स्ट्राइक जारी रखेंगे.
सतबीर सिंह ने कहा कि लिखित ऑर्डर नहीं मिलता है तो फिर अनशन टिल डेथ शुरू करेंगे. इसके अलावा पूर्व सैनिक पांच साल के समीक्षा को लेकर भी विरोध में हैं.
If the Govt denies any of four points, then we will continue our hunger strike till death: Maj Gen(rtd) Satbir Singh pic.twitter.com/eGntkhOikw
— ANI (@ANI_news) September 6, 2015
Ex-servicemen call off hunger strike at Jantar Mantar #OROP pic.twitter.com/VW0kjOTJA3
— ANI (@ANI_news) September 6, 2015
Ex servicemen call off hunger strike at Jantar Mantar in Delhi pic.twitter.com/Zf3pNcRV9U
— ANI (@ANI_news) September 6, 2015