scorecardresearch
 

रक्षा कैंटीनों का लाभ ले सकेंगे रक्षा विभाग के लाखों असैन्य पेंशनभोगी

रक्षा विभाग से जुड़े लाखों असैन्य पेंशनभोगियों (डिफेन्स सिविलियन्स पेन्शनर्स) को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने उनके लिए देशभर में रक्षा बलों की कैंटीन की सुविधा की अनुमति दे दी है.

Advertisement
X
रक्षा विभाग के लाखों असैन्य पेंशनभोगियों को मिली सुविधा
रक्षा विभाग के लाखों असैन्य पेंशनभोगियों को मिली सुविधा

रक्षा विभाग से जुड़े लाखों असैन्य पेंशनभोगियों (डिफेन्स सिविलियन्स पेन्शनर्स) को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने उनके लिए देशभर में रक्षा बलों की कैंटीन की सुविधा की अनुमति दे दी है.

इस अनुमति के बाद, रक्षा विभाग के असैन्य पेंशनभोगी रक्षा कैंटीनों से आम जरूरत का सामान ले सकेंगे. हालांकि वे कैंटीन से शराब की खरीद नहीं कर सकेंगे.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा दी गई इस अनुमति का रक्षा विभाग से जुड़े असैन्य पेंशनभोगियों ने स्वागत किया है. वे 10 साल से इसकी मांग कर रहे थे.

‘ऑर्डिनेंस फैक्टरीज एंड एलाइड इस्टैब्लिशमेंट्स पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के संयुक्त सचिव टीके दामोदरन ने कहा कि पर्रिकर द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर वह उनके शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा कि यह रक्षा विभाग से जुड़े लाखों असैन्य पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी मदद है. इन सभी पेंशनभोगियों से सरकार ने स्मार्ट कार्ड बनवाने को कहा है, ताकि वे कैंटीन स्टोर्स विभाग (CSD) की सुविधा का लाभ उठा सकें.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement