scorecardresearch
 

...जब आज तक की रिपोर्टर से हुई छेड़खानी की कोशिश

दिल्ली के दरिंदों के खिलाफ आजतक ने छेड़ी है अब तक की सबसे बड़ी जंग और हमारी इस मुहिम का असर भी दिखने लगा है. राजधानी की सड़कों पर बेखौफ घूमते वहशी दरिंदों के राज के खिलाफ आज तक ने जो आवाज बुलंद की है, वो अब संसद में भी गूंज रही है.

Advertisement
X
अंजना ओम कश्यप
अंजना ओम कश्यप

दिल्ली के दरिंदों के खिलाफ आजतक ने छेड़ी है अब तक की सबसे बड़ी जंग और हमारी इस मुहिम का असर भी दिखने लगा है. राजधानी की सड़कों पर बेखौफ घूमते वहशी दरिंदों के राज के खिलाफ आज तक ने जो आवाज बुलंद की है, वो अब संसद में भी गूंज रही है.

बीजेपी मंगलवार को इस बड़े मुद्दे पर प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग कर रही है. दोनों सदनों में बीजेपी के नेताओं ने यह मुद्दा उठाया. ना जाने इस दिल्ली को क्या हो गया है?

आखिर क्यों लोगों को यहां डर लगने लगा है? आखिर क्यों यहां की सड़कों पर बदमाश बेखौफ हैं? आजतक इन्हीं सवालों के जरिए जगाना चाह रहा है दिल्ली की पुलिस और प्रशासन को.

हम अलर्ट कर रहे हैं उन सब को, जो दिल्ली में रहते हैं. रविवार की रात एक लड़की को चलती बस में कुछ हैवानों ने अपनी हवस का शिकार बनाया. दिल्ली पुलिस उस लड़की को तो दरिंदों से नहीं बचा पाई. लेकिन 48 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़कर अपनी पीठ जरूर थपथपा रही है.

लेकिन, सवाल ये है कि क्या इतने से ही पुलिस का फर्ज अदा हो गया. सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि बीती रात जब दिल्ली में आज तक की संवाददाता अंजना कश्यप रिपोर्टिंग के लिए दिल्ली की सड़कों पर निकली थीं, तो कार में बैठे कुछ मनचलों ने उनसे भी छेड़छाड़ की कोशिश की.

Advertisement

लेकिन, वो सब के सब कैमरा देखकर फौरन फरार हो गए. हालांकि आजतक के कैमरे में कार का नंबर समेत तीनों मनचलों की तस्वीरें भी कैद हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement