चलती बस में गैंगरेप के एक दिन बाद हमने दिल्ली की सड़कों पर रियलिटी चेक किया. रात के साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले एम्स चौराहे के पास कुछ शोहदों ने हमारी रिपोर्टर पर भी फब्तियां कसीं. अकेली लड़की को देखकर तीन लड़के उसे अपने साथ चलने की बात तक कहने लगे.