scorecardresearch
 

गैंगरेप केस के बाद बसो में लगेंगे CCTV कैमरेः दिल्ली सरकार

बस में 23 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप होने का इम्पैक्ट दिल्ली सरकार पर दिखाई देने लगा है. दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

Advertisement
X
बस में गैंगरेप
बस में गैंगरेप

बस में 23 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप होने का इम्पैक्ट दिल्ली सरकार पर दिखाई देने लगा है. दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.


महिला एवं बाल कल्याण मंत्री किरन वालिया ने कहा, ‘यह स्तब्ध कर देने वाली घटना है. मुझे उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी. दिल्ली सरकार बसों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर गंभीरता से काम कर रही है.’


पीड़िता उत्तराखंड में पैरा मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. वह इंटर्नशिप के लिए यहां आई है. इस घटना के बाद उसे रविवार रात सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

चार्टड बस में सवार होने वाली लड़की और उसके पुरुष मित्र दोनों ही लोगों ने दक्षिण दिल्ली के मुनिरका से पालम के लिए रात करीब पौने 10 बजे एक चार्टड बस में सवार हुई थी जिसकी खिड़कियों पर काले कांच लगे थे.


पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनके प्रतिरोध करने पर उन पर लोहे की सरिया से हमला किया गया. दोनों लोगों को महिलापुर फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया था.

Advertisement

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि सरकार इस तरह की घटना के दोहराव को रोकने के लिए हर आवश्यक कदम उठायेगी.

Advertisement
Advertisement