scorecardresearch
 

ईपीएफओ ने किया ऐलान, पीएफ पर अब लीजिए 8.75 प्रतिशत ब्याज

केंद्र सरकार ने चुनावों से पहले जनता को तोहफा देते हुए पीएफ पर ब्‍याज दरें बढ़ा दी हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)  अब अपने 5 करोड़ से अधिक अंशधारकों को 2013-14 में पीएफ पर 8.75 प्रतिशत की ब्याज देगा.

Advertisement
X
अब होगा आपको पहले से ज्‍यादा फायदा
अब होगा आपको पहले से ज्‍यादा फायदा

केंद्र सरकार ने चुनावों से पहले जनता को तोहफा देते हुए पीएफ पर ब्‍याज दरें बढ़ा दी हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)  अब अपने 5 करोड़ से अधिक अंशधारकों को 2013-14 में पीएफ पर 8.75 प्रतिशत की ब्याज देगा.

ईपीएफओ की ओर से बढ़ी हुई ब्याज दर की घोषणा सोमवार को की गई. ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की आज बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया. चालू वित्त वर्ष में ईपीएफओ की आय 21 हजार करोड़ रुपए रहने का अनुमान है.

ईपीएफओ ने 2012-13 में 8.5 प्रतिशत का ब्याज दिया था. 2011-12 में ब्याज दर 8.25 प्रतिशत थी. अनुमान के अनुसार ब्याज दर को बढ़ाकर 9 प्रतिशत करने पर 1,220 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि की जरूरत होगी, जो व्यावहारिक नजर नहीं आता.

Advertisement
Advertisement