scorecardresearch
 

इंग्‍लैंड की क्रिकेट टीम स्‍वदेश रवाना

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भुवनेश्वर से बैंगलोर पहुंचने के बाद शनिवार सुबह स्वदेश रवाना हो गई.

Advertisement
X

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भुवनेश्वर से बैंगलोर पहुंचने के बाद शनिवार सुबह स्वदेश रवाना हो गई. शुक्रवार शाम बैंगलोर पहुंची टीम को रात एक प्रतिष्ठित होटल में ठहराया गया. पूरे होटल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और मीडिया को भी टीम से बात करने की इजाजत नहीं थी.

इंग्लैंड ने मुंबई के आतंकी हमले के बाद सात मैचों की एक दिवसीय सीरीज के अंतिम दो मैच रद्द कर दिए थे. हालांकि टीम इंडिया शुरुआती पांच मैच जीतकर सीरीज में 5-0 से आगे थी. अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट (19 से 23 दिसंबर) के लिए इंग्लैंड टीम को मुंबई में ताज में ही रुकना था जो आतंकियों का निशाना बने होटलों में से एक था.

वहीं अभी इस बात पर भी संशय बना हुआ है कि इंग्लैंड टीम टेस्ट मैच खेलने वापस भारत आएगी या नहीं. दोनों देशों के बीच टेस्ट 11 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है. हालांकि इंग्लैंड टीम के कप्तान केविन पीटरसन ने भी कहा है कि अगर उन्हें सुरक्षा गारंटी दी जाए तो वह भारत टेस्ट खेलने के लिए आ सकते है.

Advertisement
Advertisement