scorecardresearch
 

DU: पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी, लौटा 100% का हौवा

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय (डीयू) वर्ष 2013-14 में दाखिले के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है, लेकिन इस साल ग्रैजुएशन में दाखिला आसान नहीं होगा. CUT-OFF की पूरी लिस्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें... 

Advertisement
X
दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय
दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय (डीयू) वर्ष 2013-14 में दाखिले के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है, लेकिन इस साल 4 साल के ग्रैजुएशन में दाखिला आसान नहीं होगा क्योंकि डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट में दो कॉलेजों का कटऑफ 100 प्रतिशत अंक (99.75 प्रतिशत) के करीब पहुंच गया है. गुरुवार से सभी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है.

अनुमान के मुताबिक ही कटऑफ बहुत ऊंचा रहा है. माना जा रहा है कि इस साल डीयू में करीब 2.5 लाख से ज्यादा आवेदन स्वीकार किए गए हैं. हिंदू कॉलेज और भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाएड साइंस ने कॉमर्स और बीटेक कोर्स के लिए कटऑफ 96.75 से 99.75 और 97 से 99.75 प्रतिशत के बीच रखा है.पिछले साल हिंदू कॉलेज डीयू के उच्च कटऑफ श्रेणी वाले कॉलेजों में 96.25 से 99.25 प्रतिशत अंकों के साथ सबसे आगे रहा था.

डीयू एडमिशन के लिए कटऑफ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचते ही छात्रों के एक समूह ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. विरोध करने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए 95 फीसदी अंक लाना मुमकिन नहीं होता. ऐसे में क्या उन्हें डीयू में एडमिशन नहीं मिलेगा. छात्रों के विरोध को देखते हुए डीयू के डिप्टी डीन गुलशन रॉय ने कहा है कि 100 फीसदी अंक लाना अनिवार्यता नहीं है. 95फीसदी अंकों के साथ भी स्टूडेंट एडमिशन को लेकर पूरी तरह निश्चिंत हो सकते हैं. बाकी स्टूडेंट्स को दूसरी कटऑफ लिस्ट का भी इंतजार करना चाहिए.

Advertisement


CUT-OFF की पूरी लिस्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

SRCC CUT-OFF
B.A. (H) ECONOMICS- GENERAL-STUDENT-97.50%
OBC ( NON CREAMY LAYER )- 95.25 %

B COM (H)- General- 97- 99 %
OBC- 94.50- 96.50 %

Ramjas College CUT-OFF
General
B.A. (H) ECONOMICS- 94.50-97.50%
B COM HONS- 96.50-98.50%
ENGLISH (H)- 92-98 %
History (H)- 90-94%

इस साल से डीयू में चार वर्षीय अंडर ग्रैजुएट कोर्स में बीटेक को भी शामिल किया गया है. इसके लिए भी छात्रों का रुझान डीयू की ओर ज्‍यादा हुआ है. सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के नतीजों को देखें तो देशभर में 90 से 95 प्रतिशत पाने वाले छात्रों की संख्‍या बढ़ी है. डीयू में इस साल भी सीटों की संख्‍या नहीं बढ़ी है, लेकिन आवेदन लाखों में आए हैं.

लड़कियों को मिली छूट
वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी में लड़कियों को कट ऑफ लिस्ट में पांच फीसदी की छूट मिली है. डीयू के कई कॉलेज लड़कियों को ज्‍यादा से ज्‍यादा सब्जेक्ट्स में बढ़ावा देने के लिए 5 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं. शिवाजी कॉलेज भी लड़कियों को हर सब्जेक्ट में कट ऑफ में 5 फीसदी तक की छूट दे रहा है. इसके अलावा भास्काराचार्य कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, मोती लाल नेहरू कॉलेज भी इस लिस्ट में शामिल है, जहां पर लड़कियों को कुछ सब्जेक्ट्स में कट ऑफ में छूट दी जाएगी.

Advertisement

इन दस्‍तावेजों को रखें तैयार:
- स्‍कूल का प्राविजनल सर्टीफिकेट
- 10वीं और 12वीं कक्षा का मार्कशीट
- 10वीं‍ कक्षा का सर्टीफिकेट
- स्‍कूल से लिया हुआ कैरेक्‍टर सर्टीफिकेट
- दिल्‍ली के बाहर के छात्रों के लिए माइग्रेशन सर्टीफिकेट
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों के सर्टीफिकेट
- 5 से 6 पासपोर्ट साइज फोटो
- माता-पिता का पासपोर्ट साइज फोटो
- सभी दस्‍तावेजों को अटेस्‍ट करवाकर लाएं
- सभी ऑरिजनल सर्टीफिकेट भी अपने साथ लाएं

Advertisement
Advertisement