मीरपुर टेस्ट में शतक बनाने के कुछ ही देर बाद राहुल द्रविड़ को चोट लग गई और वो रिटायर्ड हर्ट हो कर पवेलियन लौट गए. द्रविड़ को एक बाउंसर गेंद से चोट लगी.
शहादत हुसैन बांग्लादेश की ओर से 82वां ओवर फेंक रहे थे. उन्होंने दूसरी गेंद को बाउंसर फेंका. द्रविड़ शहादत हुसैन की उस बाउंसर को छोड़ने के लिए जैसे ही झुके गेंद उनके कान के पास हेलमेट पर लगी. चोट इतनी तीव्र थी कि द्रविड़ वहीं अपने घुटनों पर बैठ गए.
इसके बाद भारतीय टीम के फिजियो मैदान में दौड़ते हुए आए और थोड़ी देर बाद ही द्रविड़ उनके साथ पवेलियन लौट गए. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. चोट लगने से पहले द्रविड़ ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली.