scorecardresearch
 

मीरपुर टेस्टः भारत को 226 रनों की बढ़त

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के दमदार शतक और दोनों के बीच रिकॉर्ड 17वीं शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मैच को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया.

Advertisement
X

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के दमदार शतक और दोनों के बीच रिकॉर्ड 17वीं शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मैच को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया.

तेंदुलकर (143) और द्रविड़ (111) ने तीसरे विकेट के लिए 222 रन जोड़े जिससे टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 459 रन बनाये. भारत की कुल बढ़त 226 रन की हो चुकी है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 22) क्रीज पर थे. तेंदुलकर ने 182 गेंद की अपनी पारी में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में 45वां और बांग्लादेश के खिलाफ पांचवां शतक पूरा किया जबकि द्रविड़ ने शहादत हुसैन की गेंद पर चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 188 गेंद की अपनी पारी में 12 चौकों की मदद से 111 रन बनाये. यह उनका 29वां टेस्ट शतक है.

तेंदुलकर ने लंच के बाद एक्सट्रा कवर पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक और द्रविड़ के साथ 25.3 ओवर में 10 चौके की मदद से शतकीय साझेदारी पूरी की. इस भारतीय जोड़ी के नाम अब रिकार्ड 17 शतकीय साझेदारी हैं. इन्होंने मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई तथा गोर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस की वेस्टइंडीज की जोड़ी को पीछे छोड़ा जिनके नाम 16 शतकीय साझेदारियां हैं. तेंदुलकर और द्रविड़ के शतक में भाग्य ने भी अहम भूमिका निभाई और दोनों कई बार आउट होने से बचे.

तेंदुलकर 27 और 51 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब रूबेल हसन और शहादत हुसैन की गेंद पर रकीबुल हसन ने उनके कैच टपका दिये जबकि द्रविड़ भी तीन बार आउट होने से बचे. द्रविड़ पहली बाद नौ रन के स्कोर पर रन आउट होने से बचे जब वह गौतम गंभीर के शाट पर आगे निकल आये और गेंदबाजी छोर पर गेंद विकेटों से टकरा गई. तीसरे अंपायर को हालांकि लगा कि गेंद गेंदबाज शहादत की अंगुलियों से नहीं टकराई है और उन्होंने द्रविड़ को नॉट आउट करार दिया.{mospagebreak}

द्रविड़ लंच से तीन ओवर पहले भी भाग्यशाली रहे जब रूबेल हसन की गेंद पर जुनैद सिद्दीकी ने उनका बेहतरीन कैच लपका लेकिन अंपायर बिली बाउडन ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया. वह इसके बाद चाय से पहले एक तेज रन लेने के प्रयास में रन आउट होने से भी बचे. इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने लंच और चाय के बीच 31 ओवर में बिना विकेट गंवाये 124 रन जोड़कर बांग्लादेश के 233 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा.

तेंदुलकर ने चाय के बाद बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन की गेंद पर एक रन के साथ 134 गेंद में 10 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. द्रविड़ ने भी इसके बाद साकिब की गेंद पर ऑफ ड्राइव के साथ चौका लगाकर 178 गेंद में 11 चौकों की मदद से 100 रन का आंकड़ा छुआ. द्रविड़ इसके बाद अधिक देर तक नहीं टिक पाये और शहादत की तेजी से उछाल लेती गेंद हेलमेट पर लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गये. गेंद द्रविड़ के कान के पास लगी और बाद में एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

इससे पहले वीरेंद्र सहवाग (56) और गौतम गंभीर (68) ने सुबह पारी को आगे बढ़ाया और खुलकर शॉट खेले. सुबह 41 रन से आगे खेलने उतरे सहवाग ने दिन के तीसरे ओवर में शहादत हुसैन पर चौका जड़कर 74वें मैच में 21वां अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि चार ओवर बाद इसी गेंदबाज का शिकार बने. शहादत की तेजी से उछाल लेती गेंद सहवाग के दस्तानों से छूकर विकेटकीपर मुशफिकर के हाथों में समा गई. उन्होंने 56 गेंद की अपनी पारी में 61 गेंद का सामना करते हुए सात चौके जड़े.{mospagebreak}

दूसरी तरफ 26 रन से पारी को आगे बढ़ाने वाले गंभीर ने शहादत पर लगातार दो चौके लगाये. उन्होंने नौ चौकों की मदद से 60 गेंद में अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया. बायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि छह टेस्ट में लगातार छह टेस्ट शतक के डॉन ब्रैडमैन के रिकार्ड की बराबरी करने से चूक गया लेकिन उन्होंने लगातार टेस्ट मैचों में 11 बार 50 रन से अधिक के स्कोर की विवियन रिचर्डस के रिकार्ड की बराबरी कर ली. शफीउल इस्लाम की बाउंसर पर गंभीर विकेट के पीछे आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 68 गेंद की अपनी पारी में 83 गेंद का सामना किया. बांग्लादेश की ओर से शफीउल ने 70 जबकि साकिब ने 108 रन देकर दो.दो विकेट चटकाये.

रविवार को भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरी बांग्लादेश टीम को 233 रनों पर आउट कर दिया. तेज गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा की दमदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को सस्ते में समेट कर श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने का अपना दावा मजबूत किया. ईशांत ने 66 रन देकर चार और जहीर ने 62 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी बांग्लादेश की टीम आठवें नंबर के बल्लेबाज महमुदुल्लाह रियाद की नाबाद 96 की साहसिक पारी के बावजूद 233 रन पर ढेर हो गयी.

Advertisement
Advertisement