भारत के तुनकमिजाज आफ स्पिनर हरभजन सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन विज्ञापन बोर्ड पर लात मारने के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई. हरभजन ने ‘क्रिकेट के सामान और कपड़े, मैदानी उपकरण या अन्य सामान का निरादर’ से जुड़ी आईसीसी की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की आचार संहिता के लेवल एक (धारा 2-1-2) के तहत अपना अपराध स्वीकार किया.
यह घटना रविवार को हुई जब सीमारेखा पर क्षेत्ररक्षण कर रहे हरभजन ने मिसफील्ड के बाद विज्ञापन बोर्ड को लात मारकर नुकसान पहुंचाया. मैच रैफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने हालांकि सुनवाई नहीं की क्योंकि इस आफ स्पिनर ने बिना किसी विरोध से फैसला स्वीकार कर लिया.
पाइक्राफ्ट ने कहा, ‘अपना फैसला सुनाते हुए मैंने इस बात को ध्यान में रखा कि हरभजन ने अपनी गलती स्वीकार की और इसके लिए माफी मांगी.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने हरभजन का जवाब भी स्वीकार कर लिया कि उन्होंने हताश होकर विज्ञापन बोर्ड को लात मारी. पेशेवर क्रिकेटर मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं और जब वह मानदंडों पर खरे नहीं उतरते तो निराश महसूस करते हैं. हालांकि इस तरह से अपनी हताशा निकालना अस्वीकार्य है.’