तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख करुणानिधि के अंतिम दर्शन को भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. मंगलवार शाम को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में 94 साल की उम्र में करुणानिधि का निधन हो गया था.
दक्षिण की राजनीति के स्तंभ कहे जाने वाले करुणानिधि कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था. उनके निधन से पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है और डीएमके समर्थक विलाप में बेकाबू हैं. पूरे राज्य में मातम पसरा हुआ है. उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच में किया जाएगा.
पढ़ें अभी तक के बड़े अपडेट्स...
# DMK प्रमुख एम. करुणानिधि की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. उनकी इस यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हैं. उनको मरीना बीच ले जाया जा रहा रहा, जहां उनको दफनाया जाएगा.
# कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, RJD नेता तेजस्वी यादव, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल ने डीएमके चीफ करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी.
Former J&K CM Farooq Abdullah, NCP President Sharad Pawar & Congress leader Praful Patel pay tribute to the DMK Chief M. Karunanidhi at #RajajiHall. #Karunanidhi #Chennai pic.twitter.com/mJqQCmVzDf
— ANI (@ANI) August 8, 2018
# राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि भगदड़ में 40 लोग घायल हुए हैं. भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई. सभी को अस्पताल ले जाया गया. भगदड़ के बात करुणानिधि के शव को हॉल के अंदर ले जाया गया.
#Watch: Scuffle between breaks out between Police & crowd gathered at #RajajiHall, police resort to lathi charge. #Karunandhi pic.twitter.com/jBjKdfrNzK
— ANI (@ANI) August 8, 2018
# राजाजी हॉल के बाहर जमा भीड़ को संबोधित करते हुए एम.के. स्टालिन ने कहा कि वह चाहते हैं कि किसी भी तरह की हिंसा ना हो. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह मरीना बीच पर जमीन देने से मना किया था, वो माहौल को बिगाड़ना चाहती थी.
# करुणानिधि के पार्थिव शरीर को चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया था. उनको चेन्नई के मरीना बीच ले जाया जा रहा है. वहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. DMK समर्थक बड़ी संख्या में मरीना बीच पहुंच चुके हैं.
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चेन्नई पहुंच करुणानिधि के अंतिम दर्शन किए. उन्होंने वहां पहुंच कर करुणानिधि के बेटे स्टालिन और बेटी कनिमोझी से मुलाकात की. उनके अलावा भी कई नेता आज चेन्नई पहुंचे.
#WATCH: Visuals of huge crowd at Chennai's #RajajiHall where mortal remains of M #Karunanidhi are kept. #TamilNadu pic.twitter.com/dQYd0D8qQ1
— ANI (@ANI) August 8, 2018
# करुणानिधि के निधन के बाद उनको दफनाने को लेकर भी विवाद हुआ. करुणानिधि की पार्टी और उनके समर्थकों ने मांग की है कि उन्हें चेन्नई के मशहूर मरीना बीच पर दफनाया जाए और उनका समाधि स्थल भी बने. लेकिन तमिलनाडु सरकार ने ऐसा करने से इनकार किया है. इसी को लेकर आज सुबह मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
मद्रास उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिवंगत द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) नेता व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर दफनाए जाने की अनुमति दे दी.
# बुधवार सुबह ही करुणानिधि के दर्शन के लिए दक्षिण की राजनीति और सिनेमा के बड़े सितारे पहुंच रहे हैं. सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन ने भी करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी.
PM @narendramodi consoles and shares few words with daughter of Kalaignar Karunanidhi M. Kanimozhi and son M.K. Stalin pic.twitter.com/RGy42OQgNL
— PIB India (@PIB_India) August 8, 2018
# इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई पहुंचे समर्थक बेकाबू भी हो गए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस बीच विवाद को देखते हुए मरीना बीच पर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है.
# पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार शाम को करुणानिधि के निधन की खबर मिलते ही तुरंत चेन्नई पहुंची. उन्होंने उनके निवास गोपालपुरम में जाकर अंतिम दर्शन किए.
# करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर दफनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. करुणानिधि को जिस ताबूत में रखा जाएगा, उस पर लिखा है 'जिस व्यक्ति ने जीवन में कभी आराम नहीं किया, अब वह आराम कर रहा है' (फोटोः शालिनी लोबो)
