डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने पंजाब और हरियाणा में जो बवाल शुरू किया है, वो फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा. पूरी रात कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं.
पंजाब के मानसा में तीन बसों में आग लगा दी गई. जबकी कई जगह पत्थरबाजी भी हुई. भटिंडा में भी एक पोस्ट ऑफिस और टेलीफोन एक्सचेंज को उपद्रवियों ने आग लगा दी.
उधर हरियाणा के अंबाला में लोगों ने एक बस जला दी. वहां के दुखेड़ी रेलवे स्टेशन को भी लोगों ने आग लगा दी है. जींद में एक बैंक को भी आग के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद वहां धारा-144 लगा दी गई है.