पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में डेरा सच्चा सौदा समर्थकों के उग्र प्रदर्शन के कारण तनाव का माहौल पैदा हो गया है.
डेरा समर्थकों ने मनसा, मोगा और सिरसा में जोरदार हंगामा करते हुए 3 बसों में आग लगा दी. उग्र लोगों ने इस दौरान टेलीफोन एक्सचेंज को भी आग के हवाले कर दिया. तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से अर्द्धसैनिक बलों की मांग की गई है. बहरहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.