महाराष्ट्र सरकार ने जाने माने वकील उज्ज्वल निकम को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम सिंह के अंगरक्षकों के खिलाफ मुकदमे में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है. इनपर जून 2008 में सिख समुदाय के सदस्य की हत्या का आरोप है.
अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने श्री गुरु सिंह सभा के अनुरोध पर निकम को अभियोजन दल का प्रमुख नियुक्त किया. मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों और मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले से जुड़े मामले में भी निकम को लोक अभियोजक नियुक्त किया गया था.
इस मामले पर सेवरी की एक फास्ट ट्रैक अदालत सुनवाई कर रही है. इसपर शुक्रवार को सुनवाई होगी. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इसमें बाबा राम रहीम के अंगरक्षक भी शामिल हैं. तीन अभियुक्त हिरासत में हैं जबकि अन्य को जमानत मिल गई है. सिखों ने डेरा प्रमुख के अंगरक्षकों द्वारा बालकर सिंह की 25 जून 2008 को की गई हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया था.