दिल्ली में मंगलवार दोपहर को अचानक हुई बारिश के कारण लोगों को ठंड का अहसास हो गया. मौसम विभाग ने शाम को भी बारिश होने की उम्मीद जताई है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'पश्चिमी राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दिल्ली में बारिश हुई है. बारिश रात तक जारी रहेगी.'
सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई. सोमवार को अधिकतम तापमान औसत के करीब 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री नीचे 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.