scorecardresearch
 

जमा रही है दिल्ली की सर्दी, न्यू ईयर पार्टी में खलल डालेगा गिरता पारा

Delhi Temperature राजधानी दिल्ली लगातार बढ़ती ठंड से कांप रही है. पारा लगातार घटता जा रहा है और कंपकंपाती सर्दी ने दिल्ली वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में लगातार घट रहा है पारा
दिल्ली में लगातार घट रहा है पारा

देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी इस समय शबाब पर है. ऐसा लगता है कि ठंड ने इस बार तय कर लिया है कि वह अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. बुधवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, तापमान 3.6 डिग्री तक पहुंच गया. लेकिन ये ठंड यहां ही नहीं रुकेगी, मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पारा इतना ही रहेगा. नए साल के आसपास पारा 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है.

यानी 2019 का स्वागत राजधानी दिल्ली कड़कड़ाती ठंड में करेगी. दिल्ली में लोग नए साल के जश्न के लिए खूब तैयारियां कर रही हैं, लेकिन इन तैयारियों में भंग भी पड़ सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि 29 दिसंबर के बाद लगातार पारा घटेगा. बीते दिनों में कैसे लगातार घटता रहा दिल्ली का पारा...

Advertisement

21 दिसम्बर- 4.7 डिग्री

22 दिसम्बर- 4 डिग्री

23 दिसम्बर- 3.7 डिग्री

24 दिसम्बर- 4.6 डिग्री

25 दिसम्बर- 5 डिग्री

26 दिसम्बर- 3.6 डिग्री

और इस तरह बुधवार का दिन दिल्ली में साल का सबसे ठंडा रहा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में बढ़ते जाड़े का कारण पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है. पहाड़ों पर लगातार बर्फ पड़ रही है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं. ये हवाएं पूरी तरह से सूखी हैं जो कि पारा गिराने का काम कर रही हैं.

सिर्फ कोहरा ही नहीं दिल्ली में इन दिनों धुंध का भी असर बड़ा है. वायु की गुणवत्ता लगातार घटती जा रही है जिसके कारण दृश्यता 100 मीटर तक ही रहेगी. मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि सुबह के समय लगातार कोहरा बना रहेगा, लेकिन दिन बढ़ते हुए ये कोहरा छंट रहा है. प्रदूषण के मामले में दिल्ली में बुधवार को शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 384 था जबकि मंगलवार को 409 रहा.

Advertisement
Advertisement