देश के अलग-अलग हिस्सों में लूट और डकैती को अंजाम देने वाला खूंखार गैंगस्टर दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नरेश सिंह सत्या को गिरफ्तार कर लिया है. सत्या पर शकरपुर से 4 किलो सोना लूटने का भी आरोप है. सत्या पर दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा जैसे राज्यों में लूट, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. इस गैंगस्टर पर राजस्थान में 16 केस और गोवा में दो केस दर्ज है.
आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच Star-2 की टीम ने इस गैंगस्टर को शनिवार को गिरफ्तार किया. राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले नरेश सिंह सत्या ने अपने गैंग के साथ दिल्ली के शकरपुर में व्यापारी से 4 किलो सोना लूट लिया था. यह वारदात 9 दिसंबर 2020 को हुई थी. गन पॉइंट पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस केस में पुलिस को उसकी तलाश थी.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि इस केस को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की टीम ने वर्क आउट किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस सिलसिले में दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए लुटेरों की तलाश शुरू की.
क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के सरगना समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नरेश सत्या दिल्ली पुलिस की पकड़ से बाहर था. 23 मार्च 2021 को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सत्या रोहतक में सांपला इलाके में मौजूद है.
जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे लाव लश्कर के साथ रोहतक में रेड की और सत्या को गिरफ्तार कर लिया. सत्या पर लूट, डकैती छिनैती के 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.