दिल्ली में मेट्रो का एक और रूट आज शुरू हो रहा है. आज जहांगीरपुरी और आज़ादपुर के लोगों को मेट्रो का तोहफा मिलने वाला है.
डीएमआरसी जहांगीरपुरी लाइन पर मेट्रो दौड़ाने जा रहा है, यानी मेट्रो का जो रूट केंद्रीय सचिवालय से डीयू तक था अब वो जहांगीरपुरी तक बढ़ा दिया गया है. आज इसका उदघाटन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कर रही हैं. आम जनता के लिए ये रुट कल से शुरू हो जाएगा.
करीब साढ़े छह किलोमीटर लंबे इस रूट पर पांच स्टेशन बनाए गए है. इनमें जीटीबी नगर, मॉडल टाउन, आज़ादपुर, आदर्श नगर और जहांगीरपुरी स्टेशन शामिल हैं. जीटीबी नगर स्टेशन अंडरग्राउंड होगा.
उत्तरी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बीच शुक्रवार 14 नवंबर से प्रायोगित तौर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया था. इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी छह किलोमीटर है.
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने जानकारी दी थी कि मेट्रो ट्रेन पांच सप्ताह तक लगातार इन दोनों स्टेशनों के बीच चक्कर लगाएगी. इसके बाद फरवरी 2009 में इसे जनता के लिए खोल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस रुट पर मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा की होगी.