दिल्ली में मेट्रो का एक और रूट शुरू हो गया है. जहांगीरपुरी और आज़ादपुर के लोगों को मेट्रो का तोहफा मिला है. डीएमआरसी जहांगीरपुरी लाइन पर मेट्रो दौड़ाने जा रहा है, यानी मेट्रो का जो रूट केंद्रीय सचिवालय से डीयू तक था अब वो जहांगीरपुरी तक बढ़ा दिया गया है.