दिल्ली विधानसभा में उस वक्त जोरदार हंगामा शुरू हो गया, जब बीजेपी के विधायक विजेंदर गुप्ता ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा. हालांकि विधानसभाध्यक्ष ने प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.
स्पीकर ने विधायकों से अपील की कि वे किसी भी ऐसे शख्स का नाम न लें, जो इस सदन में मौजूद न हो या सदन का सदस्य न हो. उन्होंने विधायकों से असंसदीय भाषा का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया.
सरकार ने फिर से तबादले के आदेश दिए
दिल्ली विधानसभा में केंद्र सरकार की अधिसूचना के खिलाफ बहस जारी है. लेकिन उससे पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में फिर से तबादले के आदेश दिए हैं. अनिंदो मजूमदार को दिल्ली वित्त आयोग भेजा गया है, जबकि परिमल राय को जन कल्याण और महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा में बुधवार को ही नोटिफिकेशन के खिलाफ प्रस्ताव पास हो सकता है. यह प्रस्ताव मंगलवार शाम को सोमऩाथ भारती लेकर आए थे. प्रस्ताव में राष्ट्रपति से दखल देने की मांग की गई है. साथ ही लोकसभाध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को भी खत लिखने की बात है, ताकि चुनी हुई सरकार के अधिकारों की रक्षा का मुद्दा उठाया जा सके.
सड़क पर उतरे AAP कार्यकर्ता
केन्द्र से आम आदमी पार्टी की तनातनी के बीच AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर से संसद मार्ग तर्क विरोध प्रदर्शन किया. मोदी सरकार के खिलाफ निकाले गए इस प्रदर्शन में कुछ बैनर-पोस्टर्स पर सरकार के एक साल पूरे होने पर उसे 'पुण्यतिथि' का तमगा दिया गया. AAP कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम करार दिया और मोदी विरोधी नारे लगाए.