उपराज्यपाल नजीब जंग से चल रहे विवाद के बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अलग-अलग विभागों के 9 अफसरों का सोमवार को ट्रांसफर कर दिया.
इनमें से दो आईएएस अधिकारी हैं जबकि सात प्रदेश स्तर के DANICS (दिल्ली, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड सिविल सर्विसेज) कैडर के अधिकारी हैं.
25 मई की तारीख वाले इस आदेश में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (सर्विसेस) राजेंद्र कुमार के दस्तखत हैं. इसमें लिखा गया है, 'प्रशासन इन अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर रहा है. अधिकारियों को निर्देश है कि वे आज ही अपनी ड्यूटी ज्वॉइन कर लें.'
DANICS कैडर के 7 अधिकारियों के बदले विभाग
ट्रांसफर किए गए आईएएस अधिकारियों में एक अमर नाथ हैं जो दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे. उन्हें अब सचिव (स्वास्थ्य) की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें DUSIB की अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है. वहीं दूसरे आईएएस अधिकारी एफओ हाशमी को विशेष सचिव (स्वास्थ्य) का पद दिया गया है.
इस मामले पर जब हमारे सहयोगी अखबार 'मेल टुडे' ने दिल्ली सरकार के प्रवक्ताओं से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके अलावा ट्रांसफर किए गए DANICS कैडर के सात अधिकारी एनडीएमसी, दिल्ली जल बोर्ड और डीडीए जैसे अहम विभागों से जुड़े थे. अब उनके विभाग बदल दिए गए हैं.