आतंकी धमाकों की साजिश से बाल बाल बची है दिल्ली? पुलिस ने लश्कर आतंकी अब्दुल सुभान की गिरफ्तारी के साथ बड़ी साजिश का खुलासा किया है. दिल्ली में तबाही का मास्टरमाइंड सुभान कोलकाता जेल में बंद आतंकी असबुद्दीन की मदद से लश्कर का नया मॉड्यूल तैयार कर रहा था.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ चुके लश्कर आतंकी अब्दुल सुभान और कोलकाता से लाए गए आतंकी असबुद्दीन को लेकर जो खुलासे हो रहे हैं वो चौकाने वाले हैं.
दिल्ली पुलिस सूत्रों की माने तो आतंकी अब्दुल सुभान पाकिस्तान बात कर रहा था और इनकी अगली साजिश किसी व्यापारी को अगवा करने की थी ताकि धन इकट्ठा कर धमाके कराए जा सके. सूत्रों की मुताबिक अब्दुल सुभान की मदद कोलकाता जेल से लाया गया आतंकी असदुद्दीन और उसका भतीजा कर रहा था.
आतंकी असबुद्दीन ने भी कबूल किया है वो लश्कर के मॉड्यूल का हिस्सा है और आतंकी साजिश की फंडिंग के लिए हवाला का इस्तेमाल किया जाता था.
आतंकी असबुद्दीन का नाम पाटन केस और खादिम शूज के मालिक पार्थो रॉय बर्मन के अपहरण मामले से पहले से जुड़ा हुआ है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी अब्दुल सुभान और असबुद्दीन को 2 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
मेवात का रहनेवाला लश्कर का आतंकी अब्दुल सुभान कोलकाता में अमेरिकन सेंटर पर हमला करने के मुख्य आरोपी आफताब अंसारी का सहयोगी रह चुका है. सुभान आठ साल तक सजा काटने के बाद दो साल पहले कोलकाता में जेल से छूटा था.
पिछले साल नवंबर में ही पुलिस को जानकारी मिली कि लश्कर विधानसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में धमाके के लिए नया मॉड्यूल बना रहा है. इसी के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आखिरकार अब्दुल सुभान की गिरफ्तारी हुई.