जनपद न्यायालय इलाहाबाद के न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को एक चिट्ठी मिली है. खत लश्कर ए तैयबा के पाक अधिकृत कश्मीर के प्रमुख अजहर ने भेजी है.
ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को धमकी मिली है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज मुकदमा को खारिज किया जाए. हिन्दी में लिखे पत्र में यह चेतावनी दी गई है कि अगर मुकदमा खारिज नहीं किया तो उन्हें आरडीएक्स से उड़ा दिया जाएगा. न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एसएसपी मंजिल सैनी को इसकी जानकारी दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीओ एलआईयू को सौंप दी है.
अनुच्छेद 370 पर उमर उब्दुल्ला ने एक 'भारत विरोधी' बयान दिया था. पिछले महीने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.