scorecardresearch
 

लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप आतंकी अब्दुल सुभान को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा

दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप आतंकी को गिरफ्तार किया है. जो युवकों का ब्रेन वॉश कर उन्हें भर्ती करता और आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के साथ उन्हें अंजाम देने में शामिल रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने अब्दुल सुभान को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने अब्दुल सुभान को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप आतंकी को गिरफ्तार किया है. जो युवकों का ब्रेन वॉश कर उन्हें भर्ती करता और आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के साथ उन्हें अंजाम देने में शामिल रहा है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब्दुल सुभान को पिछले सप्ताह सराय काले खां बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान उसने राजस्थान, हरियाणा और बिहार के युवकों का ब्रेन वॉश करने की बात कबूल की. उसका नाम हरियाणा के मेवात जिले के रहने वाले दो आरोपियों मोहम्मद शाहिद और कारी राशिद से पूछताछ के दौरान सामने आया था.

सूत्रों के अनुसार इन दोनों ने बताया कि सुभान लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से भर्ती करता था. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक तलाश शुरू कर दी गई. सूत्रों ने कहा कि कड़ियों को जोड़ा गया और पता चला कि 2013 में लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान के आतंकवादी ने राजस्थान और हरियाणा के कुछ फोन नंबरों पर बात की थी और राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश पर बातचीत का पता चला.

Advertisement

इन नंबर से बात करने वाला शख्स लगातार दिल्ली आता रहता था, जिसके बाद सघन तलाशी अभियान छेड़ा गया. इसके बाद मेवात जिले के गुमत बिहारी गांव के 42 वर्षीय सुभान की गिरफ्तारी की जा सकी. उसकी गिरफ्तारी और पूछताछ से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली और आसपास के इलाकों और देश के अन्य हिस्सों में हमले करने की लश्कर-ए-तैयबा की साजिश का खुलासा करने में मदद मिली.

सुभान देश में आतंक के इतिहास में नया नाम नहीं है. उसे इससे पहले गुजरात के पाटन जिले में एक ट्रक में आरडीएक्स, एके 56 राइफलें, पिस्तौलें, डेटोनेटर, टाइमर और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया था. सुभान को सीबीआई अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. बाद में एक कोर्ट ने उसे 10 साल के कारावास की सजा सुनाई थी.

हालांकि सुभान के अच्छे व्यवहार के कारण उसे 2010 में साबरमती जेल से आठ साल का कारावास पूरा करने पर रिहा कर दिया गया था. रिहाई के बाद सुभान कथित रूप से और घातक हो गया और जेल में रहने के उसके अनुभव से उसे आतंक की दुनिया में मदद मिली.

पाकिस्तान में बैठे लश्कर ए तैयबा के आकाओं के इशारे पर सुभान अपने क्षेत्र से लोगों को आतंक के रास्ते पर लाने का कथित रूप से काम करता था. सूत्रों ने आरोप लगाया कि सुभान अपने क्षेत्र में मस्जिदों और धार्मिक कार्यक्रमों में गया और सही समय पर वह लश्कर के कट्टर आतंकवादी की अपनी पहचान सार्वजनिक करता और अपने प्रभाव से वह कुछ लोगों को आतंकी संगठन में शामिल करने में सफल रहा.

Advertisement
Advertisement